Ram Navami !
स्वामी सहजानंद ब्रिजफोर्ड स्कूल के बच्चों ने रामनवमी का त्योहार आस्था और विश्वास के साथ मनाया …..
रामायण ऐसा महाकाव्य है , जिसका हर प्रसंग हमें कुछ न कुछ सिखाता है । रामायण को चाहे किसी भी भाषा में पढ़ें इसमें प्रभु श्री राम का चरित्र श्रेष्ठ मानवीय गुणों से भरा मिलता है । इसी भाव से प्रेरित होकर हमारे विद्यालय के बच्चों ने रामकथा पर श्री राम , लक्ष्मण, सीता , हनुमान और रावण का रूप धारण कर एक एकांकी प्रस्तुत की । इसी के द्वारा उन्होंने बुराई पर अच्छाई की जीत और धरती पर मानव जाति के लिए पर सुख और शांति का संदेश दिया । बच्चे श्री राम के इस रूप को देखकर ‘ जय सिया राम ‘ का नारा लगाते हुए काफी खुश नजर आ रहे थे । श्री राम के जन्म उत्सव के उपलक्ष में बच्चों ने ‘श्री राम चंद्र कृपालु भजु मन ‘ भजन पर एक नृत्य प्रस्तुत किया । महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । इसमें सभी कक्षा के बच्चों ने उत्सुकता पूर्वक भाग लिया ।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुंजन भसीन ने श्री राम के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री राम के जीवन में माता-पिता का सर्वोच्च स्थान था , जिसके कारण वे श्री मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहलाए । उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में बच्चों को अपने देश और उसकी संस्कृति से परिचित होना अति आवश्यक है ताकि वे आधुनिकता के साथ साथ अपनी संस्कृति से जुड़े रहें।