Bridgeford School, Dhurwa - Best School in Ranchi, JharkhandBridgeford School, Dhurwa - Best School in Ranchi, JharkhandBridgeford School, Dhurwa - Best School in Ranchi, Jharkhand
HEC Sector-2, Dhurwa Ranchi
+91-7557777111

वन महोत्सव

वन महोत्सव

वन महोत्सव के उपलक्ष्य पर —

पेड़ों के महत्व को समझते हुए वन महोत्सव प्रत्येक वर्ष जुलाई के पहले सप्ताह में मनाया जाता है । प्राचीन काल से गुप्त और मुगल वंशों ने पेड़ों को सुरक्षित करने के लिए पहल की थी , पर जैसे-जैसे हमारा देश उन्नति कर रहा है , मनुष्य स्वार्थी होता जा रहा है । वह सिर्फ पर्यावरण को ही नहीं बल्कि खुद को भी नष्ट कर रहा है ।

मनुष्य जितना वृक्षों की कटाई कर रहा है , उतना वह लगा नहीं रहा है जिसके कारण गर्मियों की अवधि में वृद्धि हो रही है और सर्दी का समय बेहद कम हो गया है । 

हर साल मनुष्य प्राकृतिक आपदाओं को बुलावा देता है इसलिए वन महोत्सव को मनाना जरूरी है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और उसकी देखभाल करें ।

प्रकृति की सुंदरता वनों के कारण ही है , इसे सुरक्षित रखना हर मानव का कर्तव्य है । हमारे विद्यालय के बच्चों ने वन महोत्सव के दौरान अपने आसपास पेड़ – पौधों को लगाकर अपना योगदान दिया ।

*Date- 4/7/21*