Bridgeford School, Dhurwa - Best School in Ranchi, JharkhandBridgeford School, Dhurwa - Best School in Ranchi, JharkhandBridgeford School, Dhurwa - Best School in Ranchi, Jharkhand
HEC Sector-2, Dhurwa Ranchi
+91-7557777111

Shloka Vachan Pratiyogita

“स्वामी सहजानंद ब्रिजफोर्ड स्कूल में श्लोक वाचन प्रतियोगिता का आयोजन”

स्वामी सहजानंद ब्रिजफोर्ड स्कूल में प्री – प्राइमरी के बच्चों के लिए श्लोक वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| छोटे – छोटे बच्चों ने अपने नन्हे मुखारवृन्द से पूर्ण आत्मविश्वास के साथ संस्कृत के श्लोकों का वाचन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया | श्लोक वाचन अति प्राचीन काल से हमारी परंपरा का हिस्सा रहा है | अतः नन्हे मुख द्वारा इनका वाचन सुन सभी मंत्र मुग्ध हो गए। विद्यालय में बच्चों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है