Bridgeford School, Dhurwa - Best School in Ranchi, JharkhandBridgeford School, Dhurwa - Best School in Ranchi, JharkhandBridgeford School, Dhurwa - Best School in Ranchi, Jharkhand
HEC Sector-2, Dhurwa Ranchi
+91-7557777111

Hindi Rajya Bhaasha Diwas

Hindi Rajya Bhaasha Diwas

मुझ पर गर्व करो,मैं सिद्धि हूँ, कल्याणी हूंँ।भारत के जन-जन की,मैं ही तो वाणी हूंँ ……..

14 सितंबर 1949 को हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया, इसीलिए हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। यह दिवस हमारी मातृ भाषा, हिंदी के सम्मान में समर्पित होता है। इस उपलक्ष्य में हमारे विद्यालय में हिंदी दिवस मनाया गया। ऑनलाइन माध्यम से घर पर रहते हुए छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी। कक्षा प्री नर्सरी, नर्सरी और केजी के छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता और तुकांत शब्द जैसे प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।विद्यालय की प्रधान अध्यापिका ने बताया कि जिस तरह मनुष्य के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार आज के समय में हर भारतीय विद्यार्थियों को हिंदी भाषा का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है। भारतीय सभ्यता और संस्कृति को जानने के लिए हमें हिंदी और संस्कृत भाषा के साहित्य को पढ़ने की जरूरत है । छोटे छोटे बच्चों ने हिंदी वर्णमाला को अलग अलग गतिविधियों द्वारा प्रस्तुत किया। इस से उनका भाषा के प्रति लगाव बढ़ा और भाषा पर अच्छी पकड़ के लिए भी ऐसी गतिविधियां बहुत उपयोगी होती है। हिंदी दिवस कार्यक्रम में छात्रों में उत्साह देखते ही बन रहा था।