Bridgeford School, Dhurwa - Best School in Ranchi, JharkhandBridgeford School, Dhurwa - Best School in Ranchi, JharkhandBridgeford School, Dhurwa - Best School in Ranchi, Jharkhand
HEC Sector-2, Dhurwa Ranchi
+91-7557777111

Hindi Poetry Competition

Hindi Poetry Out Loud Competition

Hindi Poetry Out Loud Competition में बच्चों ने जमाया रंग।

हिन्दी हमारी राजभाषा है। कविता भाषा का सबसे सुंदर रूप है। कहते है कि यदि किसी भी भाषा को आसानी से सीखना है तो कविता द्वारा सीखना चाहिए।

इन्हीं कविताओं की मिठास लेकर कक्षा प्री-प्राइमरी के बच्चों ने सुन्दर -सुन्दर कविताएँ प्रस्तुत की।इन कविताओं के माध्यम से बच्चों का हिन्दी के प्रति प्रेम तो दिखाई पड़ा ही , साथ ही उनके मन की कोमल भावनाएँ भी प्रस्फुटित हुई।

बच्चों ने प्रकृति, पशु-पक्षी, दोस्त, परिवार आदि विषयों पर पूरे हाव-भाव के साथ सुन्दर कविताएँ प्रस्तुत की। उपस्थित बच्चों तथा शिक्षिकाओं ने तालियाँ बजाकर नन्हे कवियों का उत्साह-वर्धन किया।