गुरुवार को स्वामी सहजानंद ब्रिजफोर्ड स्कूल के कक्षा प्री – प्राइमरी के बच्चों के लिए हिंदी की वर्तनी में कुशलता एवं रचनात्मकता लाने हेतु हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | कक्षा प्री – नर्सरी और नर्सरी के बच्चों ने अक्षर लेखन के माध्यम से तथा कक्षा के•जी• के बच्चों ने छोटे अनुच्छेद लिखकर अपने लेखन कौशल का प्रदर्शन किया | विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गुंजन भसीन ने विद्यार्थियों को हिंदी लेखन की महत्ता समझाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया |