Bridgeford School, Dhurwa - Best School in Ranchi, JharkhandBridgeford School, Dhurwa - Best School in Ranchi, JharkhandBridgeford School, Dhurwa - Best School in Ranchi, Jharkhand
HEC Sector-2, Dhurwa Ranchi
+91-7557777111

हिंदी भाषण प्रतियोगिता

  • Home
  • Event
  • हिंदी भाषण प्रतियोगिता

सोंधी, सुगंध ,मीठी – सी भाषा
गर्व से कहो हिंदी है मेरी भाषा ….
हमारे विद्यालय में 28 अगस्त को औपचारिक हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।विभिन्न विषयों जैसे -मिट्टी के बर्तन का उपयोग, विश्व में भारत का बढ़ता कदम, काला धन की समस्या एवं समाधान, कागज़ की कमी,हिंदी हमारी मातृभाषा, टेक्नोलॉजी और हम, देशभक्तों का बलिदान, तिरंगा झंडा, अनुशासन आदि पर बच्चों ने अपने भिन्न-भिन्न विचार प्रस्तुत किए। बच्चों ने हिंदी हमारी मातृभाषा के विषय में अपनी सोच को विकसित करते हुए कहा कि हमें हिंदी की सुंदरता को निखारने के लिए शुद्ध हिंदी बोलनी चाहिए। काला धन की बढ़ती समस्या एवं उसके समाधान के विषय पर बच्चों ने कहा कि काला धन देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा है ।विश्व में भारत का बढ़ता कदम विषय पर अपने विचारों को रोशन करते हुए बच्चों ने भारत की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम समयानुसार आयोजित किए जाते हैं। जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है। सभी वर्ग के बच्चे उत्साह के साथ प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए ।उपस्थित शिक्षकगण ने बच्चों की आधुनिक सोच की सराहना की ।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुंजन भसीन ने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि भाषा को सुदृढ़ बनाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएँ होनी जरूरी है