राँची। ब्रिजफोर्ड स्कूल, धुर्वा के करीब 300 बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को स्वर्णरेखा को बचाने और इक्कीसो महादेव को संरक्षित करने की अपील करते हुए पोस्टकार्ड लिखा। स्वर्णरेखा नदी में कभी सोना बहता था, पर आज यह नाला बनने के कगार पर है। इसकी सहायक नदी रही हरमू वर्षों पहले नाला बन चुकी है। अब यह स्वर्णरेखा को ही प्रदूषित कर रही है. आज स्वर्णरेखा को बचाया नहीं गया तो जल्द ही यह भी नाला बन जायेगी। हरमू-स्वर्णरेखा के संगम पर चट्टानों पर उत्कीर्ण नागवंशी कालीन २१ शिवलिंग (इक्कीसो महादेव) भी नदियों के प्रदूषण से तेजी से नष्ट हो रहे हैं। हमारे विद्यार्थियों ने प्रधान मंत्री जी से तथा मुख्यमंत्री जी से विनम्र आग्रह की कि हमारी धरोहरों स्वर्णरेखा और इक्कीसो महादेव को बचाइए