संस्कृत हमारी संस्कृति है, जिसे हमें भूलना नहीं चाहिए। संस्कृत ने न जाने कितनी भाषाओं को जन्म दिया है। छात्रों के लिए यही समय है , जहाँ से उनकी जड़ें मजबूत होंगी। इसी विचार पर आज दिनांक 10 अगस्त को स्वामी सहजानंद ब्रिजफोर्ड स्कूल में बच्चों द्वारा ‘ श्लोक वाचन प्रतियोगिता ‘ का आयोजन किया गया ।जिसमें कक्षा ‘प्रथम’ से ‘अष्टम’ तक के छात्रों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया।इस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रत्येक प्रतिभागी को संस्कृत श्लोक का सस्वर उच्चारण संपूर्ण भाव भंगिमाओं के साथ करना था। सभी प्रतिभागियों ने श्रीमद् भगवत गीता के प्रत्येक अध्याय एवं संस्कृत के विभिन्न श्लोक का वाचन कर अपनी जोरदार भागीदारी प्रस्तुत की तथा संस्कृत श्लोकों का बड़े मधुर कंठ के साथ उच्चारण किया। श्लोक वाचन प्राचीन काल से हमारी संस्कृति का हिस्सा है ।
प्रधानाध्यापिका गुंजन भसीन ने कहा कि हमें संस्कृत और हिंदी भाषा का पूर्णतः सम्मान करना चाहिए । उन्होंने भविष्य में बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्साहित किया