भारत देश के अनगिनत त्योहारों में से एक है रक्षा बंधन। रक्षाबंधन का मतलब होता है ‘सुरक्षा का बंधन’। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बाँधकर उनके सुरक्षा की कामना करती है। इसी धारणा के साथ आज दिनांक 30.8.23(बुधवार) को हमारे विद्यालय प्रांगण में नन्हे मुन्नों के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया। विद्यालय में बच्चों को बताया गया की वृक्ष भी हमें प्राण वायु देकर सभी जीवों को सुरक्षा प्रदान करते हैं इसलिए उनकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। बच्चों ने इको फ्रेंडली राखी बनाई जिसे फूलों और पत्तों द्वारा सजाया गया। छोटे बच्चों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करने के लिए अपने हाथों से मिठाई बनाई। विद्यालय की प्रधान अध्यापिका श्रीमती गुंजन भसीन तथा शिक्षिकाओं ने बच्चों के साथ मिलकर वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधा तथा वृक्षों की सुरक्षा के प्रति प्रेरित एवं जागरूक किया