आज दिनांक 11जुलाई 2023 स्वामी सहजानंद ब्रिजफोर्ड स्कूल के प्रांगण में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को सभी जीवधारियों के प्रति स्नेह की भावना रखने के लिए प्रेरित किया गया। विशेषकर गाय को माता कहने एवं उन्हें रोटी खिलाने के महत्व से बच्चों को परिचित करवाया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका महोदया ने गाय के महत्व को बताते हुए उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों को स्वेच्छा से गाय को एक रोटी खिलाने के लिए प्रेरित किया।
इसके तहत स्कूल में एक बड़ा चपाती बॉक्स लगाया है। इस बॉक्स में बच्चे नित्य प्रति एक रोटी लाकर डालेंगे। इस नव प्रयास को लागू करने से छोटे बच्चों में हर जीव की मदद करने की परंपरा विकसित होगी।स्कूल में एकत्र हजारों रोटियाँ गौशालाओं की भूखी गायों का पेट भरेगी।
जिन बच्चों में गायो का पेट भरने के संस्कार विकसित होंगे वो निश्चित तौर पर द्वार पर आए किसी भी असहाय व गरीब को भूखा नहीं लौटाएंगे। बच्चों में पैदा होने वाले दया- दयालुता के गुण उनके व्यक्तित्व को तो निखारेंगे, निश्चित तौर पर अपने माता- पिता के लिए अच्छी सन्तान ही नहीं समाज और राष्ट्र के भी अच्छे नागरिक बनेंगे